Us with the Abu Dhabi Corniche as the backdrop..
At the Madinat Jumeirah with the Burj Al Arab behind
On the way to the Jebel Hafeet summit
Tired after the shopping at Ibn Battuta
Neha at the Dubai Marina ..
At the Hult College Campus
मैं भूल जाऊं तुम्हे - Jagjit सिंह
(कमबख्त)... भुला सका न यह वो सिलसिला जो था ही नहीं।
भुला सका न यह वो सिलसिला जो था ही नहीं,
वो एक ख़याल जो आवाज़ तक गया ही नहीं।
वो एक बात जो मैं कह कहीं सका तुमसे,
वो एक रब्त जो हम्मे कभी रहा ही नहीं।
मुझे है याद वो सब जो कभी हुआ ही नहीं...
अगर यह हाल है दिल का , तो कोई समझाए
अगर यह हाल है दिल का , तो कोई समझाए,
तुम्हे भुलाना भी चाहूं तो किस तरह भूलूं?
के तुम तो फिर हकीकत हो कोई ख्वाब नहीं..
के तुम तो फिर हकीकत हो कोई ख्वाब नहीं॥
के तुम तो फिर हकीकत हो कोई ख्वाब नहीं॥
* ------- *
No comments:
Post a Comment